जैसे जैसे वैश्विक महामारी करोना वायरस पैर पसार रही हे,वैसे वैसे देश भर में स्वास्थ सेवाओं की पोल खुल रही हे। ऐसे हालात में एक बात साफ़ तौर पर सिद्ध हुई हे की स्वास्थ सेवाओं में बेहतरी की ओर ठोस कदम उठाए जाने अब आवश्यक हे। मप्र में छात्र राजनीति में लम्बे समय से सक्रिय प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ ज़िलाध्यक्ष का ख़िताब पा चुके कोंग्रेस नेता एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक व कटनी ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू (Divyanshu Mishra Anshu) ने चर्चा के दौरान बताया की उनके निवास ज़िले मध्यप्रदेश का कटनी प्रदेश के टैक्स देने वाले ज़िलों में अग्रणी सूची में आता हे,कटनी में लगातार समाजसेवी संगठन, राजनैतिक संगठन व आम जनो द्वारा कटनी में मेडिकल कालेज की स्थापना की लम्बे समय से माँग की जा रही हे।एनएसयूआइ द्वारा भी इस्स माँग को बुलंद करते हुए लम्बी लड़ाई लड़ी हे।
माँग को लेकर किए विशाल आंदोलन,हस्ताक्षर अभियान।
उक्त माँग पर NSUI द्वारा हज़ारों की संख्या में साथियों के साथ आंदोलन किया था,तत्पश्चात् माँग को बुलंद करते हुए ज़िले के विभिन्न कलेजों में लगभग 10000 से अधिक छात्रों से हस्ताक्षर करवाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया था,तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता से संगठन के सदस्य मिलकर मेडिकल कालेज स्थापना की माँग उठाई थी।
जनता का ज्वलंत मुद्दा,कई सामाजिक संगठन कर चुके माँग।
कटनी के सामाजिक संगठन जैसे कटनी विकास संघर्ष समिति,कटनी ड़ेवलपमेंट एसोसीएशन,हमारी कटनी व अन्य भी इस माँग को लेकर समय समय पर आवाज़ उठाते आए हे।
कटनी भारत का मध्य स्थल होने के साथ साथ महत्वपूर्ण रेल्वे जंक्शन भी।
कटनी ज़िला देश के प्रमुख रेल्वे जंक्शन में आता हे,यह भारत का मध्य स्थल भी हे जिसे करौंदी नाम से जाना जाता हे।यहाँ मेडिकल कालेज स्थापना होने से कई पड़ोस के छोटे ज़िले ज़िले के लोगों को भी राहत मिलेगी।व दूर मेडिकल की पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी।करोना संकटकाल में मेडिकल कालेज ज़िले में होता तो कटनी और आसपास कई ज़िलों के लोगों को उपचार में आसानी जाती और कई जाने बच जाती।
तीसरी लहर की तैयारी में जुटे सरकार -दिव्यांशू मिश्रा अंशू (Divyanshu Mishra Anshu)
प्रदेश सरकार को करोना की तीसरी लहर की तैयारी पूर्व से ही प्रारम्भ कर कटनी में अविलंब से मेडिकल कालेज स्थापना करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर देनी चाहिए।जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके।छात्र हित में भी यह फ़ैसला अहम साबित होगा।इस फ़ैसले से कटनी के विकास को नई दिशा मिलेगी।