Mumbai: रोज हमें ऑनलाइन किसी न किसी प्रकार के ठगी के मामले सुनाई देते हैं. लेकिन कुछ लोग इतने मामले पढ़ने देखने के बाद भी सतर्क नहीं रहते। इसी प्रकार का एक नया मामला मुंबई के साउथ चर्चगेट इलाके से आया है जहां एक 46 साल की महिला ने टेंडर डेटिंग एप के जरिए पहले एक लड़के से बात की जहां लड़के ने उसे इंग्लैंड मैनचेस्टर में खुद को डॉक्टर बताया।
बाद में बातचीत ज्यादा होने पर व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग की. कुछ दिन बाद कुछ जरुरी समान डिलीवर करने के नाम पर उस लड़के ने किसी लड़की को अधिकारी बना कर फोन पर महिला से बात करवाई और सामान रिसीव करने के नाम पर लगभग अलग अलग खातों में ₹3,36,000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
इतने पैसे ट्रांसफर करने के बाद महिला को थोड़ा शक हुआ और उसने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में कांटेक्ट किया। पुलिस के मामले में जानकारी आने के बाद पुलिस ने कॉल करने वाली लड़की और को मैनचेस्टर इंग्लैंड में डॉक्टर बताने वाले लड़के दोनों की डिटेल लेकर अलग-अलग ऑनलाइन फ्रॉड के और स्कैम के मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.