मुंबई स्थित 27 मंजिला ऊंचा घर ‘एंटीलिया’ 400,000 स्क्वेयर फीट में बना है।
2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 इम्प्लॉई करते हैं।
एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो
सकती हैं।
पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है।
वाइफ, बच्चों और मां के साथ अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर्स में रहते हैं। यहां सबके
रहने के लिए सेपरेट फ्लोर है।
घर में लगी हैं 9 लिफ्ट
मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में
1 स्पा और मंदिर भी है।
इसके अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं।
पूरे विश्व के अमीरों में मुकेश अंबानी का 19वां स्थान है। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय ही नहीं है बल्कि वो दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं। 200 करोड़ डॉलर (करीब 12912 करोड़ रुपए) में बने इस घर में 3 हेलिपैड से लेकर स्पेशल थिएटर तक कई सुविधाएं हैं।