जनता कर्फ्यू : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो अपील की थी जनता खुलकर उनका समर्थन कर रही है. देश की जनता के साथ साथ बॉलीवुड और राजनेताओं की हस्तियों ने भी ताली और थाली बजाकर उनकी इस अपील का समर्थन किया.
मुंबई में कई बड़े सेलिब्रिटी ताली ताली और शंख बजाते हुए दिखाई दिए इस दौरान अभिषेक बच्चन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन पूरे परिवार के साथ घर की छत पर दिखाई दिए इस दौरान उनके पूरे परिवार ने घंटी बजाई.अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ कोरोना से लड़ने के लिए ताली बजाते हुए दिखाई दिए. वही अभिनेता श्रेयस तलपडे ने भी अपने बेटे के साथ थाली बाजार इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्वास्थ्य कर्मियों पुलिस कर्मियों के लिए घंटा बजाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया. पूरे देश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अपील का समर्थन मिलने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया वे लिखते हैं कि “कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार…”
जनता कर्फ्यू में खेल जगत की हस्तियां भी पीछे नहीं रही .कई सारे खिलाड़ियों ने इस मुहिम से जुड़े हुए लोगों को धन्यवाद देने के लिए ताली और थाली बजाई .महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस मुहिम में शामिल थे. सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने वाले कर्मियों को धन्यवाद दिया.