जौनपुर के Cinematographer Ashok saroj मुंबई में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. 20 से ज्यादा हिंदी और रीजनल फिल्मों के कैमरामैन रह चुके हैं अशोक सरोज. जिनमें गांधीगिरी, कीप सेफ डिस्टेंस, चाल गजब है, गबरु देश पंजाब दा, नाग नागिन ,दोस्त दोस्ती दोस्ताना जैसी कई फिल्मों के नाम है.
इसके अलावा कैमरामैन अशोक सरोज टीवी एडवरटाइजमेंट और tv सीरीज, ज़ी म्यूजिक, और B4u जैसे चैनल्स के लिए एल्बम सॉन्ग भी कर चुके हैं.
अशोक सरोज ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से बी.एफ. ए. (फाइन आर्ट्स) से अपनी शिक्षा पूरी की. एक अच्छे कैमरामैन होने के साथ-साथ वह एक चित्रकार भी है. शायद इसी कारण उनकी सिनेमैटोग्राफी में भी यह कला साफ दिखाई देती है. अशोक सरोज ने कुछ किताबें भी लिखी है एक अच्छे लेखक व कवि के रूप में भी जाने जाते हैं.
हाल ही में अशोक सरोज की सिनेमैटोग्राफी में बना गाना चाल गजब है (Chaal gazab hai) जी म्यूजिक द्वारा रिलीज हुआ जिसे अब तक एक करोड़ के ऊपर दर्शक देख चुके हैं. इसी के साथ B4U म्यूजिक द्वारा रिलीज Kisi Ki Yaad Mein song भी दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है.
Disclaimer: This web page shows the promotion of a company or a particular person, consider the given information as an advertisement.