टेक्नोलॉजी के बारे ने आज वक्त कहा जाए तो, दिन भर दिन वह बढ़ती जा रही है और साथ ही उसके कई बदलाव भी आ रहे है। और अब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के चार्जिंग ( Charging Electronic Gadgets ) के बारे में कहा जाएं, तो इसमें भी अब नई टेक्नोलॉजी आ गई है। मोबाइल, लैपटॉप इन जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करना, यह हमे कभी कबर परेशानी वाला काम लगता है। कितना भी महंगा और साथ ही कितने भी क्षमता का मोबाइल खरीदते है, तो उसे चार्ज करना महत्वपूर्ण है।
पर कभी कबर ऐसा होता है, कि काम के समय में ही कभी हमारा लैपटॉप या मोबाइल की चार्जिंग लो हो जाती है। ऐसे में हमे दोनों गैजेट्स को एक ही जगह पर चार्जिंग के लिए रखना पड़ता है। उसलिए चार्जिंग केबल्स संभालना यह एक परेशानी निर्माण होती है। पर आज इस आर्टिकल में आपको कुछ खास उड़ने मिलनेवाला है, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होगा।
आप सपना देख रहे है कि यदि गैजेट्स को हवा से चार्ज किया गया तो कितना अच्छा होता, सारी की सारी परेशानी खत्म। और इस हुआ तो की यही सपना असल में सच हो रहा हो। तो यकीन मानिए, ऐसा ही कुछ हुआ है। अभी आप बिना एडॉप्टर के, चार्जिंग केबल के, प्लग, यूएसबी के बिना आपका गैजेट पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। तो चलिए आगे बढ़ते है और इसके बारे में हम आपको कुछ जानकारी देते है।
यह एक जापान के शोधकर्ताओं की कमाल है। जापान ( Japan ) के एक शोधकर्ता ने एक चार्जिंग रूम तैयार की है। साथ ही इस इरोम में हवा के जरिए सब गैजेट्स चार्ज हो सकते है। वह भी बिना किसी केबल और प्लग के। टोक्यो यूनिवर्सिटी ( Tokyo University ) के शोधकर्ताओं ने यह 10 बाय 10 फुट की रूम तैयार की है।
यह रूम 50 व्हाट तक की ऊर्जा देती है, इस कि टेस्ट भी पूरी हो गई है। पॉवर लैंप, मोबाइल फोन ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को इस रूम में अलग – अलग जगहों पर बिना चार्जिंग को लगाए हुआ चार्ज करने के लिए रखा हुआ था। इस टेक्नोलॉजी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की, हमे इलेक्ट्रॉनिक शॉक लगाने की संभावना जो रहती है, वह नष्ट हो जाता है।
चार्जिंग रूम में लो फ्रीक्वेंसी मैग्नेटिक फील्ड बननेवाली है, जिसका हमारे लिए कोई खतरा नहीं है। हालाकि, शोधकर्ताओं ने कहां की, उन्हे नही पता की चार्जिंग रूम सामान्य उपयोग के लिए कब उपलब्ध होगा। उन्हे इस बात का अंदाजा भी नहीं है की, ऐसा कमरा बनाने में कितना खर्च आएगा। शोधकर्ताओं का कहना है की, यह तकनीक अभी पहले मुकाम पर है और इसके बाद मैं और बदलाव आनेवाले है।
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।