सरल स्वभाव और दिल खुश मिजाज के एक्टर ,डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कास्टिंग डायरेक्टर लगभग सभी क्षेत्रों में माहिर मनीष तिवारी (Manish Tiwari ) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया कि वह बॉलीवुड के अलावा खेलों से भी विशेष प्रेम रखते हैं जिनमें तैराकी, बैडमिंटन, फुटबॉल और क्रिकेट आदि प्रमुख हैं.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से मुंबई का सफर मनीष तिवारी के जीवन में एक बड़ी उपलब्धि है. ” चित्रलेखा आर्ट्स थिएटर” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने बताया कि शुरुआती समय उनके लिए थोड़ा संघर्षमय रहा परंतु उन्होंने पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ अपने कार्य को जारी रखा जिसका नतीजा यह है कि आज बॉलीवुड की कई बड़ी शख्सियत उनके संपर्क में है.
अनेक भाषाओं का ज्ञान
Manish Tiwari का कहना है कि न केवल एक एक्टर बल्कि सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान बेहद फायदेमंद होता है. भारत अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है जिस कारण संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक भाषाएं भारत में बोली जाती है. आपको बता दें कि मनीष तिवारी हिंदी अंग्रेजी, भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी जैसी भाषाओं में निपुण है इस कारण विभिन्न भाषाओं के टीवी सीरियल और फिल्मों में उन्हें बेहतर डायलॉग के लिए जाना जाता है.