15 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म रश्मि रॉकेट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. भारत की प्रसिद्ध पीवीसी प्लंबिंग पाइप निर्माण कंपनी Ori-Plast ने इस फिल्म को सहयोग किया साथ ही महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया .
Ori-Plast के Mr H.V. Agarwal ने बताया कि यह फिल्म समाज में सकारात्मक संदेश देती है. फिल्म रश्मि रॉकेट की कहानी ने यह साबित किया है कि महिलाएं परिस्थिति के अनुरूप शारीरिक और मानसिक तैयारी से किसी भी रूप में ढल सकती हैं. यह फिल्म रश्मि की जीत का जश्न मनाने और उसके दर्द को बयान करने, दोनों ही रूप में पर्दे पर सफल हुई हैं। Ori-Plast के Managing Director Mr H.V. Agarwal ने बताया कि यदि समाज महिलाओं को पुरुषों के बराबर अवसर प्रदान करें तो निश्चित रूप से भारत के हर घर से रश्मि रॉकेट जैसी प्रतिभाएं देश का गौरव बन सकती है.
आपको बता दें कि Ori-Plast वर्ष 1965 से पीवीसी प्लंबिंग पाइप निर्माण की अग्रिम कंपनियों में से एक है. जो लगभग 3000 से भी ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार देती है.Ori-Plast के Director Mr H.V. Agarwal ने बताया कि उनकी कंपनी ना केवल अपने व्यापार क्षेत्र में काम करती हैं बल्कि आए दिन सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है.
फिल्म रश्मि रॉकेट रिलीज होने के बाद दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में सफल रही. फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना द्वारा किया गया है. फिल्म की मुख्य भूमिका में तापसी पन्नू ने अपने किरदार रश्मि को बखूबी निभाया है जिसे दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है.
Ori-Plast के मैनेजिंग डायरेक्टर अग्रवाल ने बताया कि बॉलीवुड में वूमेन ओरिएंटेड फिल्मों का बनना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वे तापसी पन्नू की एक्टिंग को लेकर काफी प्रभावित हैं. आपको बता दें कि ताप्सी पन्नू का बॉलीवुड में अब तक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्में पिंक, थप्पड़, हसीन दिलरूबा दर्शकों में काफी प्रशंसनीय रही है.