हमारे सिनेदुनिया को कई महान गायक, संगीतकार प्राप्त हुए है। जिन्हे आज के समय में भी लोग भूले नहीं है। तो उनमें से हि एक गायिका है, लता मंगेशकर। लता जी ने अपनी मधुर आवाज को भारत के साथ साथ पूरे विश्व में फैलाया है। आज है 28 सितंबर, लता जी का जन्मदिन ( Happy Birthday Lata Mangeshkar ) आज लता जी पूरे 92 साल के हो चुके है। और आज भी लता जी कि मधुर वाणी को सुनने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं।
लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929, में इंदौर में हुआ। लता जी का जन्म मराठी ब्राम्हण परिवार में, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे बड़ी बेटी के रूप में पंडित दीनानाथ मंगेशकर ( Dinanath Mangeshkar ) के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता रंगमंच एलजीके कलाकार और गायक थे। साथ हि इनके परिवार से भाई हृदयनाथ मंगेशकर ( Hridaynath Mangeshkar ) और बहनों उषा मंगेशकर ( Uska Mangeshkar ), मीना मंगेशकर ( Meena Mangeshkar ) और आशा भोसले ( Asha Bhosle ) ने भी संगीत को ही अपनी आजीविका के लिए चुना।
लता दीदी, उनके फैन्स और बॉलीवुड के लिए आज का दिन बेहद खास है। सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स ने उन्हे इस खास दिन कि शुभकामनाएं दि है। साथ हि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन कि बधाई दि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए खास ट्वीट कर उन्हे जन्मदिन कि बधाई दि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के लिए शेयर किए हुए ट्वीट में लिखा है, ” आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन कि शुभकामनाएं। उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है। भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उन्हें हर जगह सम्मानित किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद महान शक्ति का स्त्रोत है। मै लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन कि कामना करता हूं।” यह ट्वीट हालाकि सोशल मीडिया पर बेहद वाइरल हो रहा है।
Birthday greetings to respected Lata Didi. Her melodious voice reverberates across the world. She is respected for her humility & passion towards Indian culture. Personally, her blessings are a source of great strength. I pray for Lata Didi’s long & healthy life. @mangeshkarlata
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021
लता मंगेशकर भारत कि सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका है। हालाकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर – फिल्मी गाने गाए है। लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। लता जी कि जादुई आवाज के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ – साथ पूरी दुनिया में दीवाने है। साथ हि टाइम पत्रिका ने उन्हे भारतीय पार्श्वगायन कि अपरिहार्य साम्राज्ञी स्वीकार किया है। लता दीदी को भारत सरकार ने भारतरत्न से सम्मानित किया है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।