हिडिंबा देवी मंदिर मनाली में घूमने के लिए खूबसूरत जगह : Hadimba Devi Temple Most Beautiful places in Manali
हिडिंबा देवी मंदिर (Hadimba Devi Temple) मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. Manali का यह मंदिर महाभारत के पात्र भीम की पत्नी से संबंधित है. मंदिर का निर्माण 1553 ईस्वी में महाराज बहादुर सिंह द्वारा कराया गया था. आपको बता दें कि इस मंदिर के निर्माण में लकड़ी का भरपूर प्रयोग हुआ है जो कि 4 मंजिला है. नीचे की तीन मंजिलों का निर्माण देवदार की मजबूत लकड़ियों से हुआ है जबकि ऊपर की चौथी मंजिल तांबे और पीतल की धातुओं से बनी है. इस मंदिर में सैकड़ों जानवरों के सींग देखने को मिलेंगे कहा जाता है कि वर्षों पूर्व यहां जानवरों की बलि दी जाती थी लेकिन बाद में इसे बंद करवा दिया गया था.
मंदिर में नहीं है कोई मूर्ति
आपको यह जानकर बड़ा ही अचरज होगा कि हिडिंबा देवी मंदिर के अंदर कोई भी मूर्ति नहीं है जबकि यहां देवी के चरण पादुकाओं की पूजा होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार हिडिम्बा और भीम का एक पुत्र भी था जिसका नाम घटोत्कच था. महाभारत की कथा में यह पात्र बहुत ही लोकप्रिय था माना जाता है कि घटोत्कच ने कर्ण के बाण से अर्जुन को बचाया था.