सिनेमा जगत में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. ऐसे में क्रिएटिव फिल्म मेकर्स सिनेमा इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रहे हैं ऐसा ही कुछ कर दिखाया है Yuvraj P.Jachak ने. महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे Yuvraj Jachak ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अपने पैशन को फॉलो किया. युवराज अब तक कई प्रोजेक्ट में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में अपना हुनर दिखा चुके हैं.
हाल ही में Yuvraj P.Jachak डीडी नेशनल के ‘TV Show Samarpan’ में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे हैं. जो कि डीडी नेशनल एक प्रसिद्ध टीवी शो साबित हो रहा है. बचपन से ही युवराज को फिल्म मेकिंग का शौक था. जब वे फिल्मों को देखते थे उस समय उनके मन में यह विचार आते थे कि यह शॉट कैसे लिया गया होगा. उनका मानना है कि एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए बड़े बजट की नहीं बल्कि अच्छी और क्रिएटिव टीम की आवश्यकता है.
डिजिटल दुनिया के इस जमाने में जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सिनेमा की नई परिभाषा बनते जा रहे हैं ऐसे समय में युवराज जैसे क्रिएटिव फिल्मेकर्स एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं. जानकारी के अनुसार Creative Buddies Studio के साथ जोड़कर वे बहुत जल्दी कुछ म्यूजिक वीडियो और फीचर फिल्में लेकर आ रहे हैं.