दुनिया में हर जगह भारतीय फिल्मों की बात हो रही है. पिछले एक दशक के दौरान भारतीय फिल्म व्यवसाय न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रहा है. फिल्म व्यवसाय में सबसे बड़ा योगदान फिल्म प्रोडूसर का होता है. जो कि इन फिल्मों में अपना पैसा लगाते हैं इसी उद्देश्य से वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोडूसर एसोसिएशन इन सभी प्रोडूसर के हितों के लिए कार्य कर रहा है.भारत दुनिया में सबसे अधिक फिल्मों का निर्माण करता है. जहां WIFPA के सदस्यों का योगदान फिल्म-निर्माण क्षेत्र में साठ प्रतिशत है. यह WIFPA की जबरदस्त सफलता है.
WIFPA के सदस्यों में कई बड़े नाम जैसे विधु विनोद चोपड़ा, सुनील दर्शन, एन चंद्रा, नवनीत अधकारी, अरुण नलवाडे, पाखी हेगड़े, वाईपी सिंह (पूर्व-एसीपी मुंबई) हैं.WIFPA निरंतर सभी सदस्यों के हितों के लिए काम करती आई है.यही कारण है कि WIFPA मैं आज 10,000 से अधिक सदस्य हैं.
फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता, डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर रामा मेहरा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि आगामी 19 जुलाई 2019 को वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के आम चुनाव होने जा रहे हैं. जिसमें राजेश मित्तल,चांदनी गुप्ता धमेद्र मेहरा, दिनेश अशिवाल, हीरा चंद दंड ,जावेद रहमान खान, महावीर जैन,रामा मेहरा ,रविंद्र प्रसाद सिन्हा ,रविंद्र अरोरा,संग्राम गजानन शिर्के ,सुभाष दुरगकर तथा एसोसिएट क्लास कैंडिडेट में अमोल बोरड़े,अंजना रमेश ,अनुराधा मेहता ,चंद्र प्रकाश वर्मा,दिलीप दलवी,पीताम्बर काले अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मेहरा ने बताया कि वह अब तक 26 से अधिक फिल्मों में अभिनेता,डायरेक्टर,प्रोडूसर के तौर पर काम कर चुके हैं इससे पूर्व वे डायरेक्टर एसोसिएशन का भी चुनाव लड़ चुके हैं फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने इस चुनाव में भागीदारी ली.