भारत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल( Bhrat International Film Festival) का पहला संस्करण हाल ही में मुंबई में विक्रांत मोरे (Vikrant More) द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कई सामाजिक फिल्मकार को सम्मानित किया गया इस सुनहरे अवसर पर बॉलीवुड की उन महान हस्तियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 25 साल से भी ज्यादा वक्त भारतीय सिनेमा को दिया और उसी के साथ ऐसा कई सामाजिक संस्थाओं और समाज के लिए निस्वार्थ रूप से काम करने वाले व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया.
भारत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक विक्रांत मोरे से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों को एक व्यवसायिक मंच प्रदान किया जा सके फिर चाहे वह डॉक्यूमेंट्री फिल्म,फीचर फिल्म या शॉर्ट फिल्म ही क्यों ना हो.
इस फेस्टिवल में सिलेक्ट की गई फिल्मों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के संस्थापक विक्रांत मोरे ने दोस्ती सिनेमा साथी फोर सोशल फिल्मेकर्स नाम से एक विंग की शुरुआत की है. बिफ़्फ़ में पार्टिसिपेट करने के बाद उसमें सिलेक्ट किए गए फिल्मों से ही कुछ चुनिंदा फिल्मों को दोस्ती सिनेमा रिलीज करेगा और इसमें डॉक्यूमेंट्री फिल्म और शॉर्ट फिल्म को भी सम्मिलित किया जाएगा.
दोस्ती सिनेमा ने कोलकाता,दिल्ली,पुणे और गुजरात जैसे शहरों में अपना खुद का 10 लाख लोगों का अपना नेटवर्क बनाया है,जिसमें 100 से भी ज्यादा एनजीओ, स्कूल,कॉलेज को एकत्रित किया गया है. भारत इंटरनेशनल फेस्टिवल में महिला फिल्मकार और स्टूडेंट फिल्म मेकर्स का खास प्रावधान रखा गया है इस फेस्टिवल का सेकंड एडिशन 1 मार्च 2020 से ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है. बिफ़्फ़ के संस्थापक और टीम मेंबर्स ने प्रतिभागी फिल्मकार से अनुरोध किया है कि सिर्फ सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म ही इसमें सम्मलित की जाए.