यदि आप बॉलीवुड इंडस्ट्री में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते हैं, तो कास्टिंग काउच नामक शब्द से भी परिचित होंगे ही. बॉलीवुड कि तमाम अभिनेत्रियाँ कास्टिंग काउच के जाल में फंसी और कई उस जाल से बची भी.
अभी हाल ही में बॉलीवुड कि सुप्रसिद्ध अभिनेत्री विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वह एक फिल्म डायरेक्टर के चक्कर में फंसने वाली थी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर के बारे में बताते हुये विद्या बालन बतातीं हैं कि डायरेक्टर उन्हें कई होटल के एक रूम में मिलने के लिए बुला रहा था. विद्या ने निर्देशक से कॉफ़ी शॉप पर मिलने को भी बोला किन्तु निर्देशक कि जिद थी कि वह उनसे होटल के रूम में ही मिलना चाहता है. लेकिन जब विद्या उस से मिली तो उन्होंने होटल के रूम का दरवाज़ा खुला रखा और इस तरह वह निर्देशक समझ गया कि विद्या फिल्म के लिए किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं. और इस तरह वह वहां से निकल लिया.
आज मुंबई में एक किताब के लॉन्च के दौरान विद्या बालन ने इस घटना पर राशनी डालते हुए तमाम लड़कियों को सलाह देते हुए कहा, “मैं इस घटना को पूरी तरह से भूल चुकी थी, मगर शुक्र है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ. मैं भाग्यशाली निकली कि मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गयी, कोई छोड़छाड़ नहीं की गयी और मेरे साथ कुछ नहीं हुआ.”
विद्या ने आगे कहा, “मैं पूरी संजीदगी के साथ कहना चाहती हूं कि कोई भी अवसर इतना बड़ा नहीं होता कि अपनी सुरक्षा के साथ समझौता किया जाए. इंडस्ट्री में बहुत सारा काम है और अगर आप काबिल हैं और आपको खुद पर यकीन है तो मुझे लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है.”
अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी पर बनने वाली वेब सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी, जिसे ‘लंच बॉक्स’ और ‘फोटोग्राफ’ जैसी फिल्में बना चुके रितेश बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.
वेब सीरीज के बारे में ज्यादा पूछे जाने पर विद्या ने कहा, “जब भी मैं किसी ताकतवर महिला के बारे में सोचती हूं तो मेरे जेहन में सबसे पहले इंदिरा गांधी का ही नाम आता है. मेरा किसी भी पार्टी से ताल्लुक नहीं है. ये सीरीज किसी पार्टी के बारे में नहीं है, ये एक शख्स के बारे में है. ये पार्टी से परे है.”