हाल ही में हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के गुट से चुनाव जीतकर आरसीए अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली. उनके खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी का पैनल चुनाव हार गया. डूडी ने उनके प्रत्याशी रामप्रकाश चौधरी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खड़ा किया था लेकिन उन्हें मात्र 6 वोट मिल सके .जबकि उपाध्यक्ष पद पर कोटा के आमीन पठान ने जीत दर्ज की है.
चुनाव के बाद रामेश्वर डूडी ने लगाया धांधली का आरोप, कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के बाद कांग्रेस में गुटबाजी का असर देखने को मिला परिणाम आने के बाद पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ने कहा कि इस चुनाव में धांधली हुई है. वे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे जाएंगे. जाट नेता और किसान नेता से प्रसिद्ध रामेश्वर डूडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर मुख्यमंत्री की शिकायत भी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पूरी सरकार वैभव गहलोत को अध्यक्ष बनाने में जुटी थी. यह चुनाव न्याय संगत नहीं रहा. एक और आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा के गैंगस्टर ने मुझे मारने की धमकी भी दी थी. इसलिए सरकार ने मुझे सुरक्षा दी थी लेकिन इस चुनाव दौरान मेरी सुरक्षा हटा दी गई.
चुनाव में कुल 36 वोट थे, जिसमें से 25 वोट वैभव गहलोत को मिले. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने पिछले महीने की क्रिकेट के मैदान में प्रवेश लिया था. उन्होंने राजसमंद एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का भार संभाला था. इस चुनाव में आमीन पठान उपाध्यक्ष,महेंद्र शर्मा सचिव के रूप में निर्वाचित हुए जबकि किशन निमावत को कोषाध्यक्ष और महेंद्र नाहर को संयुक्त सचिव पद मिला.