मुंबई। देश की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित करने वाले प्रतिष्ठित Top 50 Indian Icon Awards 2025 का आयोजन इस बार बेहद खास होने जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
दुष्यंत प्रताप सिंह ने दी जानकारी
कार्यक्रम के निदेशक एवं बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि “माननीय मंत्री रामदास अठावले जी का इस समारोह में शामिल होना हमारे लिए गौरव और खुशी का विषय है। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी।”
कब और कहाँ होगा आयोजन?
यह भव्य आयोजन 16 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में संपन्न होगा।
50 जानी-मानी हस्तियों को मिलेगा सम्मान
इस बार पुरस्कार समारोह का यह पांचवां संस्करण है, जिसमें देशभर की 50 चुनिंदा हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें –
-
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कलाकार,
-
केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री,
-
राजनीतिक व धार्मिक लीडर,
-
देश के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन,
-
ज्योतिषाचार्य और वैज्ञानिक हस्तियां शामिल होंगी।
समाज के लिए मिसाल बनने वाले होंगे सम्मानित
इस आयोजन में उन्हीं व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज और देश के लिए प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।