फिल्म अजय वर्धन की ट्रेलर लॉन्च पार्टी शुक्रवार शाम मुंबई के अंधेरी स्थित रेड बल्ब स्टूडियो में संपन्न हुई. पार्टी के दौरान बिग बॉस फेम Romil Chaudhary, Priya Sharma, Arjumman Mughal, Aishwarya Raj Bhakuni, Aham Sharma, Pankaj Berry, Shawar Ali, Rajkumar Kanojia जैसे बॉलीवुड सितारे दिखाई दिए. फिल्म में डॉ अजय आर्यन का किरदार रोमिल चौधरी ने निभाया.
आपको बता दें कि फिल्म अजय वर्धन की कहानी चंडीगढ़ के मशहूर डेंटल सर्जन अजय आर्यन की जीवनी पर आधारित है. अजय वर्धन फिल्म का निर्देशन Dr Pragati Agarwal & Amit Aseem द्वारा किया गया है. फिल्म का सुपरविजन व 3 गानों का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा किया गया है.
फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग दुष्यंत कारपोरेशन के द्वारा किया जाएगा. दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा. इसी क्रम में फिल्म के माध्यम से श्रीलंका की अभिनेत्री Rashiprabha Sandeepani बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है.
फिल्म की निर्देशक डॉक्टर प्रगति अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “अजय वर्धन सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह एक आम इंसान की कहानी है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का जज्बा लोगों में आत्मविश्वास पैदा करेगा.”
Dr. Ajay Aryan ने बताया कि का बचपन काफी मुश्किल रास्तों से होकर गुजरा. जब डॉक्टर अजय की उम्र केवल 8-9 साल की थी तभी उनके पिताजी का देहांत हो गया था. ऐसे में परिवार की स्थितियों के चलते उन्होंने गांव में भेड़ बकरी चराने से लेकर गांव की दुकानों पर नौकरी करने तक कई कार्य किए.
मीडिया इंटरव्यू के दौरान डॉक्टर प्रगति अग्रवाल ने बताया कि फिल्म अजय वर्धन का निर्माण मेरे जीवन का सबसे चुनौती भरा कार्य रहा. फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर टेक्निकल जानकारियों तक पूरी टीम के साथ हमने कड़ी मेहनत की. डॉक्टर प्रगति ने बताया कि फिल्म की प्रेरणादायक कहानी के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल पैकेज मिलेगा. उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी.