बॉलीवुड न्यूज : बॉलीवुड में नई फिल्मों कि शूटिंग को शुरुआत हुई है, दर्शक भी नई फिल्मों के इंतजार में है। बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ( Dushyant Pratap Singh ) निर्देशित आगामी फिल्म त्राहिमाम का पोस्टर रिलीज ( Trahimam Poster Release ) हुआ है। दुष्यंत प्रताप सिंह की एक फिल्म रिलीज होने वाली है। उस फिल्म का नाम है, शतरंज ( Shatranj ) हाल ही मे शतरंज फिल्म का भी पोस्टर रिलीज हुआ है, और सभी दर्शकों ने उसे पसंद किया है।
दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित और सुमेंद्र तिवारी ( Sumendra Tiwari ) एव नीतू तिवारी ( Neetu Tiwari ) द्वारा निर्मित फीचर फिल्म त्राहिमाम आगामी 17 दिसंबर को अखिल भारतीय स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब आप यह जानने के लिए बेताब होंगे कि, इस फिल्म में कौन कौनसे कलाकार नजर आने वाले है। तो हम बता दे कि, त्राहिमाम फिल्म में चर्चित Bigg boss fame अभिनेत्री अर्शी खान ( Arshi khan ), अभिनेता पंकज बेरी ( Pankaj Beri ), मुस्ताक खान ( Mustak Khan ), राजू खेर ( Raju Kher ), आदि ईरानी ( Adi Irani ) इस फिल्म में अपने अभिनय के जरिए नजर आने वाले है।
बिग बॉस फेम अर्शी खान दुष्यंत प्रताप सिंह निर्देशित फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। त्राहिमाम इस फिल्म में अर्शी एक गांव की मासूम लड़की चंपा के रूप में नजर आने वाली है। अर्शी खान के अभिनय के बारे में कहां जाए तो उन्हे फिल्मों में अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन ऐसा लग रहा है, कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है, और अब वह त्राहिमाम अपने इस पहले फिल्म के जरिए दर्शकों से मिलने आने वाली है।
Mega release for 17th December 2021My Third film #TRAHIMAM is also scheduled for theatrical release all over thanks to Producer Mr. Sumendra Tiwari, Faheem Rustam Quraishi & Mrs. Neetu Tiwari. it's a big day my two movies are release together. Need Blessings pic.twitter.com/mdtSiidaUG
— Dushyant Pratap Singh (@dushyantcorp) September 11, 2021
अर्शी खान ने इस फिल्म के बारे में कहते वक्त कहां, ” मैं इस परियोजना के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं। मैं निर्देशक दुष्यंत के साथ काम कर गौरवान्वित हूं, उन्होंने मुझे इस चरित्र के लिए चुना है दर्शकों को मुझे बिल्कुल अलग अवतार में देखने को मिलेगा। मेरा किरदार चंपा ‘ नाम कि लड़की की भूमिका यह एक खूबसूरत कहानी के साथ एक महिला उन्मुख फिल्म है।”
आपको बता दें कि फिल्म में संगीत पीयूष रंजन ने दिया है और छायाकार सुहास राव ( Suhas Rav ) है। फिल्म की पटकथा प्रख्यात फिल्म लेखक सलमान अफरोज ( Salman Afroz ) ने लिखी है। निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार फिल्म की पृष्टभूमि माफिया और शोषित वर्ग के बीच चल रहे संघर्ष एव उत्पीड़न पर केंद्रित है। ऐसा कहां जा रहा है, उपरोक्त फिल्म में अभिनेता पंकज बेरी ने अपनी प्रस्तुति से सबको चौंका दिया है। साथ हि कुछ विशेष फिल्म समीक्षकों का कहना है कि, यह फिल्म अभिनय कर रहे कई अभिनेताओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
त्राहिमाम फिल्म कि शूटिंग मुम्बई और मुम्बई के उपनगरों के अलावा राजस्थान के भरतपुर और धौलतपुर में भी की गई है। कुछ विशेष दृश्यों की शूटिंग नासिक में भी की गई है। फिल्म का पार्श्व संगीत इस फिल्म की विशेषता है। फिल्म के एडिटर सुनील ज्ञातव्य ( Sunil Dyantva ) है। अभिनेत्री अर्शी खान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की मुख्यधारा में प्रवेश करने जा रही है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।