मुंबई। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड 2025 (Top 50 indian icon awards 2025) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवार्ड समारोह ने फिल्म, कॉर्पोरेट और शिक्षा जगत की दिग्गज हस्तियों को एक ही मंच पर एकजुट किया। कार्यक्रम का निर्देशन बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया, वहीं केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

Top 50 indian icon awards 2025 समारोह में बॉलीवुड जगत से जुड़े कई जाने-माने चेहरे नज़र आए। मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, कॉमेडियन सुनील पाल, पद्म श्री जसविंदर नरूला, अभिनेत्री शीवा राणा, अभिनेत्री आसमा सैयद, पार्श्व गायक देबोजीत साहा, संगीतकार अंजान भट्टाचार्य, संतोख सिंह, अभिनेता राजकुमार कनौजिया, लेजेंडरी एक्टर पंकज बेरी और रवि झांकाल, मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री व समाजसेवी संगीता कपूरे, अंतरराष्ट्रीय हीलर प्रदीप चांदीरमानी समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

इसी क्रम में कॉर्पोरेट और समाजसेवा जगत से भी कई चर्चित व्यक्तित्व मंच पर उपस्थित रहे। वित्त विशेषज्ञ परेश बांगर, एडवोकेट स्नेहा सिंह, समाजसेवी अमित भाटी, राजेश सिंह दयाल, नलिन सिंह, कॉर्पोरेट दिग्गज जगमोहन अरोड़ा, अंतर्राष्ट्रीय लेखक विवान कारुलकर और चक्रवर्तुला रमनाचार्य ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अतिथियों का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजर रितु सिंह, निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह और दुष्यंत कॉरपोरेशन की टीम ने बड़े ही धूमधाम से किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित हो रही हस्तियों की विविधता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड 2025 अवसर पर विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजीराव बाविस्कर और राजस्थान की रॉयल फैमिली की सदस्य एवं टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती प्रतिमा तोतला भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने मंच से कहा – “यह अवॉर्ड फंक्शन मेरे दिल के बेहद करीब है। विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना वास्तव में गर्व की बात है।”
गौरतलब है कि यह टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड का पांचवा संस्करण था। इससे पहले भी देश और दुनिया के कई दिग्गज भारतीयों को यह सम्मान मिल चुका है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर भारत का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन किया है।







