ए रील एंड मोशन पिक्चर और दुष्यंत कारपोरेशन के अंतर्गत बनी THE HUNDRED BUCKS Film में एक वैश्या की एक रात की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म मेकर्स का कहना है कि एक वेश्या उसके प्रोफेशन से पहले एक नारी है. हालांकि समाज में वेश्यावृत्ति को बहुत ही हीन भावना से देखा जाता है. लेकिन समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति पर्दे के पीछे रहकर वेश्यावृत्ति में लिप्त है.
THE HUNDRED BUCKS Film का ट्रेलर और म्यूजिक मुंबई के जूहू पीवीआर सिनेमा में 7 जनवरी 2020 साय 6:00 बजे लांच किया जाएगा. फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह है.
जबकि फिल्म के निर्माता रजनीश रामपुरी, संदीप पुरी, वैभव तोमर, डॉ.प्रतिमा और डॉ रितु सिंह है. बता दें की फिल्म का डिसटीब्यूशन मनोज नंदवाना द्वारा Jai Viratra Entertainment Limited के अंतर्गत 21 फरवरी 2020 को भारतीय सिनेमाघरों किया जाएगा.
क्योंकि यह कहानी महिला प्रधान किरदार पर आधारित है इस कारण फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कविता त्रिपाठी का इस फिल्म में मुख्य योगदान रहा है. उनका कहना है कि वुमन ओरिएंटेड फिल्म में उनका मुख्य भूमिका में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. कविता त्रिपाठी के अलावा इस फिल्म में दिनेश बावरा, जाहिद शेख जैसे कलाकारों का भी मुख्य योगदान रहा है.
फिल्म के प्रोड्यूसर वैभव तोमर का कहना है कि संवेदनशील विषयों पर फिल्म बनाना वाकई एक कठिन काम है. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुभव से इसे बहुत ही अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है.