21 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म The Hundred Bucks देशभर के कई शहरों में विवादों में आ गई है. दिल्ली,वाराणसी चंडीगढ़, जैसे शहरों में तो लोगों ने फिल्म के पोस्टर जलाकर इसका बहिष्कार किया. बहिष्कार करने वालों में कई छात्र संगठन और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इत्यादि शामिल है. संगठनों का कहना है कि यह फिल्म भारतीय संस्कृति और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है.
फ़िल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप ने दी सफाई
Director Dushyant Pratap Singh का कहना है कि 20 फरवरी 2020 को हिन्दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज जी सहित अन्य हिन्दू धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार फ़िल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नही है. फ़िल्म में इस्तेमाल भाषा का प्रयोग एक आम चलन की भाषा है. देश भर फ़िल्म के विरोध को देखते हुए फ़िल्म का एक स्पेशल प्रीव्यू हिन्दू धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए रखा गया है. अगर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को फ़िल्म देखने के बाद लगेगा कि फ़िल्म में कुछ अभद्र या आपत्तिजनक है और फ़िल्म में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल बिना वजह किया गया है, तो समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को देखते हए फ़िल्म से हटा दिया जाएगा.