सुनिधि चौहान, भारतीय संगीत से जुड़ा ऐसा नाम है, जिनके सुरों में वो जादू है जो हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है। उनकी आवाज में वो ताकत है जो हर गाने को अपना बना लेती है, फिर चाहे वह रोमांटिक हो या किसी पार्टी के धमाकेदार गाने। उनकी मधुर आवाज ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। सुनिधि ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी अनूठी और जोशीली आवाज से अपनी अलग पहचान बनाई है।
सुनिधि ने अपने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव जाहिर किया है। वे पाकिस्तानी गानों की पॉपुलर होने की वजह बताती हैं और साथ ही इंडियन म्यूजिक और यहां के आर्टिस्ट्स के बारे में बातचीत करती हैं।
राज शामानी के पॉडकास्ट में सुनिधि कहती हैं, ‘मैं बहुत सारे पाकिस्तानी लोगों के साथ काम करती हूं और पाकिस्तानी क्यों बोलूं, क्योंकि हम जब मिलते हैं मुझे तो ऐसा लगता है हम एक जैसे ही लोग हैं। सेम आर्टिस्ट भी हैं और सेम लोग भी हैं। एक जैसी बातें करते हैं, एक ही जैसा खाना खाते हैं, हम सब सेम ही हैं असल में, कोई फर्क ही नहीं है। जब मैं यूएस, यूके जाती हूं वहां पर भी बहुत सारे पाकिस्तानी दोस्त मिलते हैं।”
सुनिधि दुनिया भर में पाकिस्तानी गानों की पॉपुलर होने की वजह बताती है, “मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री वहां बड़ी हैं, लेकिन म्यूजिक सबसे बड़ा है। वहां बहुत सारे कलाकारों को बहुत प्यार दिया जाता है, वहां के आर्टिस्ट को यहां भी बहुत प्यार मिलता है।जहां म्यूजिक के प्यार के लिए गाने बनाना ही मेन वजह हो, वहां से प्योरिटी ही निकलती है और फिर सुनने वालों को अच्छा महसूस होता है।”
इंटरव्यू में सुनिधि पाकिस्तानी कोक स्टूडियो की खूब तारीफ करती हैं, “कुछ गाने और म्यूजिक वीडियो तो ऐसे हैं कि लगता है ये कैसे सोचा? ये कैसे किया?” सुनिधि बताती है कि वो आजकल पाकिस्तानी गाना ‘टूरी जांदी’ को बेहद पसंद कर रहीं हैं। इस गाने की म्यूजिक और वीडियो ने उनका ‘दिमाग खराब’ कर दिया है।