आपने अक्सर यह तो सुना ही होगा कि जिस पर सिद्धिविनायक महाराज की कृपा हो जाए उसका बेड़ा पार हो जाता है. पर एक दानदाता ऐसा भी आया जिसने 35 किलो सोना चढ़ा कर सबसे ज्यादा दान देने का रिकॉर्ड बनाया. अचरज की बात यह है कि लगभग ₹170000000 रकम का काम करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम जाहिर नहीं होने दिया उसने यह दान गुप्त दान के जरिए मंदिर को दिया
इस सोने का इस्तेमाल भगवान के निज मंदिर की छत खिड़की दरवाजे बनाने के काम में लिया गया है. जिसे पूरा करने के लिए 5 दिन का समय लगा था. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विनायक के श्रृंगार और सिंदूर लेपन के लिए 15 जनवरी से दर्शन बंद कर दिए गए थे. इन दिनों में सिद्धिविनायक भगवान की प्रति मूर्ति के दर्शन करवाए जाते थे.
अब 29 जनवरी यानी गणेश चतुर्थी पर श्री विनायक का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशी की बात है कि 20 जनवरी से श्री सिद्धिविनायक दरबार में दर्शनों के लिए द्वार फिर से खोल दिए गए हैं.
इससे पहले भी सिद्धिविनायक में हीरो से जड़ा मोबाइल का चढ़ावा चर्चा में रहा था. नोटबंदी के समय भी करोड़ों रुपए का चढ़ावा सिद्धिविनायक मंदिर में देखने को मिला था.