M/S Bollywood Film Equipments आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी कंपनी है। मीडिया से बातचीत के दौरान कंपनी के मालिक Rrajesh Mallaya ने बताया कि उनके लिए यह यात्रा काफी संघर्षमय रही। मुंबई में 15 अप्रैल 1975 को जन्मे राजेश बताते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए उन्होंने पहला काम मात्र 13 वर्ष की आयु में 60 रुपए दैनिक वेतन पर कैमरा असिस्टेंट के रूप में प्रारंभ किया था।
300 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम कर चुके Rrajesh Mallaya सिनेमा के लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन व धर्मेंद्र से लेकर शाहरुख खान व सलमान खान जैसे हर बड़े अभिनेता शामिल है। हालांकि सभी फिल्मों के नाम लिखना संभव नहीं है लेकिन मुख्यतः प्रेम ग्रंथ, दीवाना, खलनायक, त्रिमूर्ति, कभी हाँ कभी ना, साजन चले ससुराल जैसी अन्य कई बड़ी फिल्में शामिल है। इसके अलावा आपको बता दें कि राजेश मलाया (Rrajesh Mallaya) की पहली फिल्म माया मेमसाब (Maya Memsaab) थी जिसमें शाहरुख खान व राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकार थे।
बॉलीवुड में जिम्मी ज़िब व 80 फीट का अकेला क्रेन के जन्मदाता है राजेश मलाया।
हर क्षेत्र की तरह ही बॉलीवुड में भी आधुनिक उपकरणों का प्रचलन शुरू हो रहा था जिसमें जिम्मी जिब एक प्रमुख आधुनिक उपकरण था। यदि आप को बताए तो यकीन करेंगे कि बॉलीवुड में जिम्मी जिब को लाने वाले राजेश मलाया ही थे? मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश बताते हैं, ” उस समय जिम्मी जिब कैमरा मूवमेंट के लिए एक बेहद आवश्यक उपकरण था जिसका प्रयोग केवल हॉलीवुड तक ही सीमित था। उसके बाद मैंने मेरी कंपनी व टीम के साथ मिलकर भारत में सर्वप्रथम जिम्मी जिब का निर्माण किया। तब से आज तक भी जिम्मी जिब का प्रयोग हर बड़ी व छोटी फिल्मों में किया जाता रहा है।” इसके साथ ही राजेश मलाया बताते हैं कि उन्होंने 80 फीट का अकेला क्रेन बनाया जिसका प्रयोग बॉलीवुड में खूब किया जा रहा है।
आमिर खान की फिल्म मेला की शूटिंग को कर दिया आसान
राजेश मलाया बताते हैं कि आमिर खान की फिल्म मेला की शूटिंग के दौरान वह एक कैमरा असिस्टेंट के रूप में कार्य कर रहे थे। शूटिंग के दौरान राजेश मलाया ने पाया कि आमिर खान जैसे क्रिएटिव अभिनेता के होते फिल्म के हर शॉट को कैमरा में देखना व शॉट गलत हो जाने पर उसको दोबारा से शूट करने में बहुत वक्त लग रहा था। शूटिंग के अगले दिन राजेश मलाया ने फिल्म के निर्देशक को मॉनिटर के बारे में बताया जो उस वक्त बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा टीवी एडमेकर्स के पास ही उपलब्ध था। शूटिंग सेट पर मॉनिटर के आ जाने के बाद फिल्म की शूटिंग बेहद आसान हो गई व राजेश को आमिर खान सहित फिल्म की पूरी टीम की तरफ से वाहवाही मिली।
60 रुपये से करोड़ों तक का कारोबार करने वाले राजेश मलाया अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु जॉनी मामा को देते हैं। राजेश बताते हैं कि उनके बड़े भाई हरीश बाबू जो बॉलीवुड में बाबू भाई के नाम से मशहूर हैं, व दूसरे भाई राकेश का भी कैमरा इक्विपमेंट्स का ही बिज़नेस था, लेकिन राकेश अब इस दुनिया मे नही हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिये नए नए शूटिंग के साधन व उपकरणों को देकर Rrajesh Mallaya ने फ़िल्म मेकिंग व शूटिंग पार्ट को काफी आसान कर दिया है। उनके इसी योगदान को देखते हुए उन्हें सिनेमा आजतक अवार्ड द्वारा बेस्ट कैमरा लाइट इक्विपमेंट्स के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। यह अवार्ड उन्हें बॉलीवुड अभिनेता गोविंद नामदेव द्वारा दिया गया है।