Kota News: कोटा मेडिकल कॉलेज (Government Medical College Kota) के रेजिडेंट व इंटर्न डॉक्टर्स लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनका कहना है कि महामारी के खतरनाक समय में भी वह केवल ₹7000 में काम कर रहे हैं उनकी मांग है कि इसे बढ़ाकर 14000+ कोविड-19 बोनस दिया जाए.
इंटर्न डॉक्टर्स के दल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले वर्ष भी इन सभी मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई थी जिसके बाद उन्होंने कई बार सरकार को अपना ज्ञापन दिया. बहुत लंबे समय से चल रहे अनुरोध के बावजूद Medical College, Kota के इन रेजिडेंट व इंटर्न डॉक्टर्स को केवल आश्वासन ही मिले. 1 साल के लंबे प्रयासों के बाद भी जब उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया इस कारण उन्होंने कल से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की चेतावनी दी है.
कोटा रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ महेश इंदौरिया ने बताया कि फिलहाल वे प्रदेश संगठन पर इन सभी समस्याओं के लिए बात कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. इस मामले से संबंधित आगे की कार्रवाई प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार ही की जाएगी.