Kota News रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी : एक तरफ कोटा शहर की जनता महामारी से परेशान हैं. वही मानवता को शर्मसार कर रहे कुछ लोग ऐसे समय में भी चंद रुपयों के लिए मरीजों की जान को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं. रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी और अस्पतालों द्वारा दवाई के बजाय ग्लूकोस इंजेक्शन लगाने की खबरें आई हैं. अब इस मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा करेंगे.
आपको बता दें कि कोटा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही थी, जिसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. दूसरी ओर श्रीजी और Kota Heart Hospital में मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह ग्लूकोस और पानी के इंजेक्शन लगने का मामला सामने आया है जिससे कुछ मरीजों की मौत भी हो गई.
प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि मामले की जांच निष्पक्ष होगी और जांच में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.