बॉलीवुड न्यूज : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आगामी राधे श्याम ( Radhe Shyam ) फिल्म के बारे में। बॉलीवुड में हमने कई रोमांटिक फिल्में देखी है। साथ हि इस रोमांटिक फिल्मों में भी कुछ अलग देखने मिलता है। ऐसे एम हि निर्देशक राधा कृष्ण कुमार ( Radha Krishna Kumar ) इन्होंने उनकी आगामी रोमांटिक फिल्म में कुछ नया दिखाने का प्रयास किया है। उनकी आगामी फिल्म का नाम राधे श्याम यह है। राधे श्याम एक आगामी भारतीय काल कि विज्ञान – फाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास ( Prabhas ) और अभिनेत्री पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde ) मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले है।
साऊथ अभिनेता प्रभास इन्हे आज उनकी उत्तम अभिनय द्वारा पूरी दुनिया जानती है। अभिनेता प्रभास इनका पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलपाटी ( Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju ) यह है, पर उन्हे सभी प्रभास नाम से हि जानते है। प्रभास एक भारतीय फिल्म अभिनेता है जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में कार्य करते है। प्रभास इनकी बाहुबली ( Bahubali ) फिल्म भारतीय सिनेमा कि इतिहास में सबसे महंगी फिल्म हुई है। इसीके साथ बैंकॉक स्थित प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम ( Madame Tussaud’s Wax Museum ) में बाहुबली प्रभास का मोम का पुतला लगाया गया है। प्रभास दक्षिण भारत के ऐसे पहले सुपरस्टार है, जिनका मोम का पुतला दुनिया के इस प्रसिद्ध म्यूजियम में लगा है।
अभिनेता प्रभास के साथ राधे श्याम इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde ) नजर आनेवाली है। पूजा हेगड़े भारतीय हिंदी और तेलुगु फिल्म अभिनेत्री के साथ साथ मॉडल भी है। पूजा को हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु, अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल का भी पूर्ण ज्ञान है। पूजा साल 2009 में मिस फेमिना इंडिया के आधे पायदान पर पहुंचकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। उन्होंने हार नहीं मानी। इसके बाद उन्होेंने दुबारा साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता केयर आवदेन किया। वह इस प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रही। इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें दक्षिण कि फिल्मों में मौका मिला। पूजा हेगड़े ने अपनी करियर कि शुरुआत 2012 कि तमिल भाषिक फिल्म मुगामुदी ( Mugamoodi ) से कि। इस फिल्म में उन्होने शक्ति नमक व्यक्ति कि भूमिका निभाई थी। इसीके साथ उन्होंने 2016 कि फिल्म मोहंजो दारों ( Mohenjo Daro ) से बॉलीवुड में पदार्पण किया। फिरसे अब वह राधे श्याम फिल्म के जरिए बड़े पर्देपर नजर आनेवाली है।
बॉलीवुड कि इस आगामी फिल्म राधे श्याम के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार और निर्माता वामसी कृष्णा रेड्डी ( Vamsi ), प्रमोद उप्पलपति ( Pramod ), परधिसा उप्पलपति ( Praseedha ), भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) है। फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े, राजा विश्वकर्मा ( Raja Vishvakarma ), कृष्णम राजू (Krishnam Raju ), भाग्यश्री ( Bhagyashree ) मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले है। फिल्म को 5 सितंबर 2018 को अस्थायी रूप से #प्रभास 20 के नाम से लॉन्च किया गया था। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री को फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में रखा गया है। फिल्म 1970 के यूरोप में सेट एक रोमांटिक ड्रामा है। राधे श्याम फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 10 जुलाई 2020 को रिलीज किया गया है। यह फिल्म 10 जुलाई 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी लेकिन देशभर में महामारी के कारण अब यह फिल्म 14 जनवरी 2022 में रिलीज होनेवाली है।