20 मई 2024 को मुंबई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान अनेक राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ मुंबई में बॉलीवुड हस्तियां भी चुनाव में शामिल हो गई है. हाल ही में बॉलीवुड राइटर डायरेक्टर रामा मेहरा को बीजेपी की चुनावी रैली में देखा गया. आपको बता दें कि डायरेक्टर मेहरा कीप सेफ डिस्टेंस जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म “कह दो ना प्यार है” की शूटिंग पूरी की है.
बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान मीडिया से बातचीत में रामा मेहरा ने बताया कि मोदी सरकार देश को विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ा रही है. भारत में लगभग सभी उपक्रमों में डिजिटल क्रांति के बाद सभी कार्य आसान हुए हैं, और आम लोगों को इनका फायदा हुआ है. आज लोगों को नल और बिजली के बिलों को जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता. आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और अन्य सभी सरकारी दस्तावेजों को बनाने के लिए ऑनलाइन या ईमित्र पर सभी कार्य संपन्न हो जाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन कार्यों के चलते देश में भ्रष्टाचार भी काम हुआ है.
डायरेक्टर रामा मेहरा ने कहा कि लोग अक्सर महंगाई का हवाला देकर देश के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हैं. परंतु वास्तव में विश्व स्तरीय मूल्य का अवलोकन करें तो पाएंगे कि भारत में महंगाई अन्य देशों की तुलना में काफी कम है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आलू और सामान्य सब्जियां भी 150- ₹200 किलो है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि वास्तव में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए 400 से अधिक लोकसभा सदस्यों के साथ देश में एक मजबूत सरकार बनाएगी.