हाल ही में समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन पर भारत में 80 हजार करोड़ रुपए की लागत का सवाल चर्चा में है. दरअसल मामला यह है कि वैक्सीन निर्माता कंपनी ” सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया” के सीईओ आदर पूनावाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएमओ इंडिया को जोड़ते हुए लिखा था कि ‘क्विक क्वेश्चन, क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे? क्योंकि वैक्सीन खरीदने और हर भारतीयों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को इतनी रकम की जरूरत पड़ेगी. हमारे पास सामने अब यह अगली चुनौती है जिससे हमें निपटना है.’
हालांकि सरकार की ओर से इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि 80 हजार करोड़ का यह अनुमान गलत है और जो भी खर्च कोरोना वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन में आएगा सरकार के पास हुआ बजट मौजूद है.
जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वैक्सीन के लिए ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ समझौता किया है कंपनी के सीईओ के अनुसार यह वैक्सीन 2024 के अंत तक दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाई जा सकेगी कंपनी ने यह भी बताया कि गरीबी रेखा और सामान्य लोगों में इसकी कीमत ₹600 के आसपास होगी.