मुर्शिदाबाद ,पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में रहने वाले 35 साल के अध्यापक, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और आठ साल के बेटे अंगन घर में मृत मिले . पश्चिम बंगाल में 3 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी,को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार की जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम उत्पल बहरा है. आरोपी पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है. मंगलवार की सुबह पुलिस ने क्षेत्र सागरडिघी के सहापुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दुर्गा पूजा दशमी के दिन इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से वार किया था .
स्थानीय लोगों ने कैंडल लाइट मार्च भी निकाला. तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्योनी सिंहा रॉय भी इस कैंडल लाइट मार्च मौजूद थी. वहां पर कई लोगों ने इस हत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग की. बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री से प्रतिनिधिमंडल जाकर उन्हें बंगाल की स्थिति बताई जाएगी. पश्चिम बंगाल में यह मुद्दा बहुत ही गरमाया हुआ है.
पुलिस जानकारी के अनुसार उत्पल बेहरा ने दो बीमा पॉलिसी के लिए पैसे दिए थे. अध्यापक ने पहली पॉलिसी की रसीद दे दी थी. लेकिन उन्होंने दूसरी पॉलिसी की रसीद नहीं दी थी. इसी बात को लेकर बेहरा और अध्यापक के बीच झगड़ा चल रहा था. उत्पल बेहरा को लगा कि अध्यापक उसे दूसरी पॉलिसी बीमा रसीद नहीं देगा. इसी कारण आरोपी ने अध्यापक के पूरे परिवार को मारने का निर्णय कर लिया.
पुलिस जानकारी के अनुसार अध्यापक और उत्पल बेहरा के बीच इस पॉलिसी को लेकर कई हफ्तों से विवाद चल रहा था. उत्पल बेहरा ने (आरएसएस) से जुड़े अध्यापक को काफी बार बेइज्जत किया. और उनके बीच कहा सुनी भी हुई. जब उत्पल बेहरा को लगा कि उसको बीमा का दूसरा रसीद नहीं मिलेगा. तो उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी.
पुलिस ने उत्पल बेहरा से पूछताछ करने के बाद बताया कि बेहरा ने अपना गुनाह स्वीकार किया है. मृतक अध्यापक “आरएसएस” से जुड़े होने की वजह से पश्चिम बंगाल में सियासत का मुद्दा बन चुका है. पश्चिम बंगाल राज्यपाल ने जांच के आदेश दिए थे . जांच में राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर शीघ्र निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए बोला . जांच में पता चला उत्पल बेहरा के साथ और भी लोग शामिल थे.
पुलिस ने शनिवार को आरोपी के साथ चार लोगों को और गिरफ्तार किया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों स्निफर डॉग के साथ घटनास्थल इलाके की जांच पड़ताल की. पुलिस जांच में ट्रिपल मर्डर के पीछे संपत्ति का विवाद माना जा रहा है.