Mumbai News: बड़ी खबर मुंबई से जहा मुंबई पुलिस लोकल आर्म्स यूनिट के कांस्टेबल विशाल पवार की ठाणे के अस्पताल में मौत हो गई है. ऑफिशल्स के द्वारा बताया गया कि 30 साल की उम्र के कांस्टेबल विशाल पवार (Vishal Pawar) मुंबई के लोकल आर्म्स यूनिट में कार्यरत हैं और ठाणे में रहते थे.
28 अप्रैल के दिन यह घटना रात्रि 9:30 बजे की है जब पवार सादे ड्रेस में थे और लोकल ट्रैन में सफर कर रहे थे. वह दरवाजे के पास खड़े थे और फोन पर बात कर रहे थे तभी उनके पास खड़े आदमी ने उनके हाथ से टकराकर मोबाइल फोन छीन लिया और मोबाइल फोन ट्रैक्स पर फेंक दिया। पवार ने जायके का अंदाजा लेते हुए ट्रेन स्लो होते ही गाड़ी से उतरकर ट्रेक पर चोरों का पीछा किया।
कुछ दुरी पर कुछ ड्रग एडिक्ट्स लोगों के ग्रुप में उन्हें घेर लिया और हाथापाई और छीना चपटी होने लगी. उसी बिच एक आरोपी ने पवार के हाथ के पिछले हिस्से में जहर का इंजेक्शन लगा दिया। उन्होंने पंवार के मुंह में भी लाल कलर का कुछ लिक्विड डाला जिसके बाद पवार बेहोश हो गए. जैसे तैसे पंवार सुबह तक अपने घर पहुंचे उसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 1 तारीख को उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे जाँच जारी है.