मध्य प्रदेश भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में महिलाओं को नौकरी का वादा करके ठगने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. दोनों आरोपी बड़े ही शातिर है. आरोपी महिलाओं को अस्पताल में नर्स की नौकरी देने का वादा करके उनसे 4 से 5 लाख रुपए तक की मांग करते थे . इसी तरह दोनों आरोपियों ने 50 से अधिक महिलाओं को ठगा है.
राजेश सिंह भदौरिया ने बताया की अस्पताल में नर्स की जॉब दिलाने वाले आरोपी के खिलाफ लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी . दोनों आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से लड़कियों को झांसा दे रहे थे . दोनों आरोपी लड़कियों को अस्पताल (एम्स) में भर्ती होने का ऑफर लेटर देते थे. फिर उनसे मोटी रकम वसूल के वह दोनों अपना फोन बंद कर लेते थे. ऐसा करके दोनों आरोपियों ने 50 से अधिक महिलाओं से 2 करोड रुपए से अधिक रुपए ठगे .
दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद राजेश सिंह भदौरिया ने बताया गैंग लीडर दिलशाद खान की 5 पत्नियां है. दिलशाद खान की 5 पत्नियों के खर्चा उठाने के लिए वह महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा और उनसे मोटी रकम वसूलने लगा.
इस तरह से दिलशाद अपनी 5 पत्नियों का खर्चा उठाता था. दिलशाद खान की एक पत्नी जबलपुर में अपना क्लीनिक चलाती है और दूसरे आरोपी आलोक कुमार की पत्नी एक सरकारी कन्या छात्रावास गवर्नमेंट गर्ल्स हॉस्टल में जॉब करती हैं.
इस तरह अपने परिवार के खर्चे महिलाओं को ठगकर चलाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है