Mask Causing Headache : लगादार एक साल से पूरा विश्व कोरोना वाइरस से बचाने के लिए पूरी तरह से कोशिश कर रहा है। इसलिए सभी लोग हमेशा मास्क पहन कर यात्रा कर रह है। कोरोना वाइरस से बचाने के लिए हमेशा यात्रा करते वक्त साथ हि किसी भिड़ वाली जगह पर जाए वक्त हमेशा मास्क लगाए रखना और साथ हि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बेहद जरूरी है।
पर हमेशा मास्क लगाने से कई लोगों को सेहत से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर ऐसा होता है कि मास्क पहनने से तेज सिर दर्द कि समस्या होने लगती है। इस प्रकार कि समस्या ज्यादातर लोग लगादार मास्क पहनने से हो सकती है। लेकिन इसका मतलब यह बिकुल नही है कि आपको मास्क पहनने से बचना चाहिए। आज भी कई लोग सरकार ने दिए नियमों का पालन नहीं कर रहे है। ऐसे में कोरोना वाइरस का प्रभाव और भी बढ़ सकता है। इसलिए यात्रा करते वक्त मास्क पहनना बहुत जरूरी है।
साथ हि यदि आप पूरे वैक्सिनेटेड है तो ऐसा नहीं कि अभी मास्क की जरूरत नहीं है। ऐसा ना करे टीकाकरण होने के बाद भी मास्क पहनना जरीरी है। मास्क, सैनिटाईजर और सोशल डिसटेंसिंग इसे अपनाया जाना चाहिए। जिन लोगों को सर्दी, खांसी, एलर्जी, अस्थमा या त्वचा पर रैशेज है उनके लिए लगादार मास्क पहनना मुश्किल है।
मास्क से संबंधित सभी परेशानियों से दूर रहना है तो दिए गए टिप्स को फॉलो कीजिए
- आप ऐसा मास्क पहने जो कानों से ज्यादा टाइट न हो। इससे परेशानी से निजात मिल सकती है। कान का दर्द बंद हो जाता है और सिर दर्द भी दूर हो जाता है।
- जबड़े की मांसपेशियां और दातों में जड़कन तनाव और चिंता को बढ़ा सकती है। आपके जबड़े की मांसपेशियां और दांत ढीले होने चाहिए। क्योंकि ये विश्राम के संकेतक है।