Marathi Hit Films – बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्में भी धमाका कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई मराठी फिल्म झिम्मा ( Jhimma ) और फिल्म पांडू ( Pandu ) ने दर्शकों को अपनी कहानी के वजह से दीवाना बना दिया है। आगमी फिल्मों कि वजह से सभी दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने का मौका मिल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य में बंद थिएटर को फिर से खोल दिया है, जिसमें बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्मों की लाइन लगी है। महाराष्ट्र में हिंदी फिल्मों के साथ मराठी फिल्में भी देखने वाले कई दर्शक है। ऐसा होते हुए मराठी फिल्मों ने बॉलीवुड को तगड़ा असर देकर दमदार शुरुआत की है।
पिछले सप्ताह में सिनेमाघरों में फिल्म झिम्मा के साथ साथ पांडू इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल काम किया है। हेमंत ढोमे ( Hemant Dhome ) निर्देशित फिल्म झिम्मा ने तीन सप्ताह में 8.44 करोड़ रुपयों कि तो भाऊ कदम ( Bhau Kadam ) और कुशल बद्रीके ( Kushal Badrike ) कि फिल्म पांडू ने पहले तीन दिन में हि 1.91 करोड़ रुपयों कि कमाई कि है।
कोरोना के वजह से गए डेढ़ सालों से सिनेमाघरो को टाला लगाया गया था। इससे बॉलीवुड के साथ साथ मराठी सिनेदुनिया को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परंतु अब इस मुश्किलों से मराठी सिनेदुनिया सांस ले पा रही है। हालाकि थिएटर शुरू होने के बाद दशमी स्टूडियोज ( Dashmi Studios ) की जयंती ( Jayanti ) पहली मराठी फिल्म ने थिएटर के दरवाजे खुले किए। निर्देशक शैलेश नरवाडे ( Shailesh Narwade ) और कलाकारों के अभिनय कि सभी ने तारीफ कि। उसी के साथ 19 नवंबर के बाद सुपरहिट हुई पहली मराठी फिल्म रही।
मराठी फिल्म झिम्मा में सिद्धार्थ चांदेकर ( Siddharth Chandekar ), निर्मिती सावंत ( Nirmiti Sawant ), सुशास जोशी ( Suhas Joshi ), सुचित्रा बांदेकर ( Suchitra Bandekar ), क्षिति जोग ( Kshiti Jog ), सोनाली कुलकर्णी ( Sonali Kulkarni ) , सायली संजीव ( Sayali Sanjiv ), मृम्णयी गोडबोले ( Mrunmayee Godbole ) इन सभी कलाकारों कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका है। इसीके साथ गए सप्ताह में रिलीज ज़ी स्टूडियोज कि फिल्म पांडू ने दर्शकों को बहुत खुश किया है। 2/8 सिनेमाघरो में 2800 शोज के जरिए दूसरे सप्ताह में भी फिल्म पांडू कि कमाई बढ़ती हि जा रही है।
इसीके साथ इस सप्ताह में भी मराठी दर्शकों के लिए खास फिल्म आनेवाली है। सुबोध भावे ( Subodh Bhave ) कि फिल्म विजेता और प्रथमेश परब ( Prathmesh Parab ) कि फिल्म डार्लिंग ( Darling ) यह फ़िल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसके अलावा स्वप्निल जोशी ( Swapnil Joshi ) की हॉरर फिल्म बळी ( Bali ) और कारखानिसांची वारी ( Karkhanisanchi Wari ) यह फिल्में एमेजॉन प्राइम और सोनी लाइव पर रिलीज हुई है।