एक तरफ कोरोनावायरस के कारण देश की स्थिति गंभीर है वहीं मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (madhya pradesh cabinet minister usha thakur)ने बयान दिया है कि यज्ञ करने से भारत में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी.
बिनेट मंत्री उषा ठाकुर (cabinet minister usha thakur) के अनुसार पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ कुंड में सभी को दो-दो आहुति उनका कहना है कि यह कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने का एक तरीका है. माना जा रहा है कि भारत में अभी कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है इसी के साथ आगामी दिनों में तीसरी लहर के आने की भी संभावना है.
भारत के अनेक राज्यों में लोकडाउन लगाया जा चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संपूर्ण देश में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी लगातार चल रही है.