गुजरात के वडोदरा शहर के MLA Madhu Shrivastav उर्फ Shrivastav Madhubhai Babubhai आजकल कोरोना के समय में लोगों की मदद कर रहे हैं. फिल्मों में अभिनय का शौक रखने वाले वडोदरा, गुजरत के MLA Madhu Shrivastav के साथ हुई ख़ास बातचीत में हमने उनके बारे में कुछ बातें जानी जो हम आपके साथ साझा कर रहे हैं !
मीडिया हिंदुस्तान: सबसे पहले तो आपका स्वागत.. हमने सुना है कि कोविड के समय में आप काफी लोगों की मदद कर रहे हैं, तो आप बताएं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई?
विधायक मधु श्रीवास्तव: कोरोना की पहली लहर जब आई थी, उस दौरान ही हमने सैनेटाइजर का एक टैंकर मंगाया था और हमने हमारे क्षेत्र के गाँव-गाँव व् बड़ोदरा शहर के भी कुछ इलाकों में उस सेनेटाइजर का छिडकाव करवाया. जब स्थिति और गंभीर हुई तो हमने और भी कई तरीकों से लोगों की मदद के प्रयास किये. और कोरोना की इस दूसरी लहर में भी हम उसी प्रकार लोगों की मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं.
मीडिया हिंदुस्तान: हमारे सुनने में आया था कि आप एक अच्छे कलाकार भी हैं, यह बात कहाँ तक सत्य है?
विधायक मधु श्रीवास्तव: देखिये, मुझे एक्टिंग का शौक है यह बात सत्य है. और मैंने दो गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया है.
मीडिया हिंदुस्तान: जी हाँ.. आपकी फिल्म ‘लायन ऑफ़ गुजरात’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया था. तो क्या आप उस फिल्म के बारे में कुछ बताना चाहेंगे?
विधयक मधु श्रीवास्तव: “लायन ऑफ़ गुजरात” फिल्म में मैंने बस शौक-शौक में काम कर दिया था, लेकिन दर्शकों को वह बेहद पसंद आई थी. देखिये फिल्म से सम्बंधित लोगों को कोई भी पार्टी आसानी से टिकट दे दी है और वह चुनाव जीत जाते हैं.. ठीक इसका उल्टा हमने प्रयास किया कि हम राजनीति में होते हुए फिल्मों में काम किया और दर्शकों ने उसको पसंद भी किया.
मीडिया हिंदुस्तान: जैसा कि आपकी गुजराती फिल्मो द्वारा गुजराती लोगों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है. क्या आप भविष्य में भी किसी हिंदी फिल्म द्वारा पूरे देशभर के लोगों को प्रभावित करेंगे?
मधु श्रीवास्तव: देखिये, मैंने अभी कुछ दिन पहले ही एक हिंदी फिल्म की शूटिंग की है जिसमे हिंदी अभिनेता रजा मुराद भी आपको दिखाई देंगे. उस फिल्म में मेरा अच्छा किरदार है. जल्द ही आपको देखने को मिलेगी.
मीडिया हिंदुस्तान: आप हमारे पाठकों को आपके बारे में कुछ बताइए कि आपने किस प्रकार राजनीति में कदम रखा ? लोगों की सेवा करने के लिए आपने राजनीति को चुना तो आपको कुछ कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा?
विधायक मधु श्रीवास्तव: मेरा गुजरती लोगों के साथ अच्छा सम्बन्ध था, हालाँकि मैं हिन्दीभाषी रहा हूँ. उस वक़्त यहाँ कुछ अराजक तत्व गुजरती लोगों को परेशान करते थे तो मैं डेरिंग के साथ गुजराती लोगों को सपोर्ट करने के लिए सामने आया, और लोकप्रिय बना. जिसके बाद मैं काउंसलर का चुनाव लड़ा और 221 वोटों से हार गया. उस दौरान जो व्यक्ति चुनाव जीता था उसको हार्ट अटैक आया था और उसकी मृत्यु हो गई थी. फिर मुझे बीजेपी ने बुलाकर टिकट दिया और मैं कारपोरेशन में चुनाव जीता. जिसके बाद फिर से मेरा बीजेपी के साथ कुछ अनबन हुआ और मैंने बीजेपी को छोड़ दिया. जिसके बाद मैं काउंसलर का चुनाव लड़ा. और मुझे लोगों ने सपोर्ट किया क्योंकि मैं लोगों को करीब से समझता था और उनके सुख-दुःख में उनका साथ देता आरहा हू. फिर उसके बाद मैं कारपोरेशन का चुनाव जीतकर मैं विधायक का चुनाव लड़ा, निर्दलीय चुनाव जीतकर मैंने बहुत अच्छा कार्य किया जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी ने मुझे विधायक का टिकट दिया. फिर मैं 6 बार चुनाव जीता रहा हूँ.
मीडिया हिंदुस्तान: बाकी अंत में सर, हमारे पाठकों से आप यदि कुछ कहना चाहें? और जैसा कि आप एक अच्छे कलाकार भी हैं तो कलाकरों को भी यदि कुछ कहना चाहते हैं तो प्लीज कहिये.
विधायक मधु श्रीवास्तव: सभी लोगों व् कलाकारों, जो हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.. उन सभी को पहले तो मेरा खूब-खूब अभिनन्दन. गुजरात की संस्कृति या हमारे देश की संस्कृति को कायम बनाये रखने में आप कलाकारों का विशेष योगदान है.
फिल्म अभिनेता एवं MLA Madhu Shrivastav उर्फ Shrivastav Madhubhai Babubhai ने राज्य की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फिल्म ‘लायन ऑफ़ गुजरात’ में काम किया. उनका कहना है कि फ़िलहाल तो वह गुजरात के लिए सेवा कर रहे हैं, यदि उनके मौका मिला तो वह समूचे देशभर की सेवा के लिए भी तैयार हैं !