7 दिसंबर को श्रीलंका में lndo-Sri Lanka Bond Awards का आयोजन किया जा रहा है. जहां भारत और श्रीलंका की मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि यह आयोजन श्रीलंका के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर Priyanath Rathnayake के निर्देशन में संपन्न होगा.
जानकारी के अनुसार भारत से मशहूर फिल्म डायरेक्टर Dushyant Pratap Singh, फिल्म प्रोड्यूसर Anand Prakash, भारत के प्रसिद्ध धार्मिक गुरु Rastriye Sant Shree Radhey Babuji, डेंटल सर्जन Dr Ajay Aryan और Dr Pragati Agarwal को भी इस अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड शो के लिए आमंत्रित किया गया है.
Priyanath Rathnayake ने अपने बयान में कहा कि लंबे समय से भारत और श्रीलंका के अच्छे संबंध रहे हैं. lndo-Sri Lanka Bond Awards का उद्देश्य भारत और श्रीलंका की कला, संस्कृति एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाना है.
श्रीलंका में यह समारोह 7 दिसंबर को BMICH में आयोजित किया जाएगा. इस अवॉर्ड शो को श्रीलंका की आर्टिस्ट एसोसिएशन और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के समूह अपना योगदान कर रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि Priyanath Rathnayake द्वारा यह आयोजन भारत और श्रीलंका के संबंधों में एक नया अध्याय लेकर आएगा. इस तरह न केवल एक नई ऊर्जा का संचार होगा बल्कि भविष्य में कई परियोजनाओं की नींव भी रखी जाएगी.
#srilanka #awards #DC #dushyantcorporation #anandprakash #Drajayaryan #Drpragatiagarwal #indosrilankabondawards #priyanathratnayka