पश्चिम बंगाल मालदा के जाने-माने Music Director और Singer Krishna Kumar ने हाल ही में अपने बैनर Titli Films & Entertainment की शुरुआत मुंबई से की. 12 अक्टूबर 2021 नवरात्रि सप्तमी के शुभ मुहूर्त पर उन्होंने अपने दो म्यूजिक ऑडियो Tomake Chai Ami और Anamika रिलीज किए. सिर्फ 24 घंटे में ही हजारों श्रोताओं ने उनके गाने सुने और भरपूर प्रशंसा भी की.
मीडिया से बातचीत में Singer Krishna Kumar ने बताया कि गानो का म्यूजिक डायरेक्शन, कंपोजीशन, लिरिक्स, और सिंगिंग उन्हीं के द्वारा किया गया है. इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर भी वही हैं. वही म्यूजिक प्रोग्रामर Shivam Bagchi, लाइन प्रोड्यूसर Chinmoy Choudhury, Saxophonist : Shyamraj, Guitarist : Abhilash Phukan, Strings Team Leader : Parash है.
Singer Krishna Kumar ने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था. इसके पीछे उनकी एक पुरानी लव स्टोरी भी छुपी हुई है. अनामिका नाम की उनकी एक गर्लफ्रेंड थी. हालांकि वह दोनों एक ना हो सके लेकिन कृष्ण कुमार ने अपना पहला गाना उनकी याद में रिलीज किया. अपने म्यूजिक पैशन को फॉलो करने के लिए उनकी भतीजी निशा मंडल ने उन्हें प्रेरित किया. 22 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने म्यूजिक सीखना शुरू किया. पश्चिम बंगाल में उनके संगीत शिक्षक किशोर भगत रहे हैं. संगीत से पहले वे शायरी के भी काफी शौकीन रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे अब तक लगभग 12000 शायरियां लिख चुके हैं. बॉलीवुड दुनिया में उनका काफी इंटरेस्ट है. इस दिवाली वह अपना म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर रहे हैं . जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने सितारे नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने अभी किसी का भी नाम नहीं बताया क्योंकि वह अपने दर्शकों को दिवाली पर कुछ सरप्राइस देना चाहते हैं.
इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉलीवुड के जाने माने विक्रम जय बोराडे (Vikram Jay Borade) हैं. आपको बता दें कि विक्रम जय बोराडे के पिता जय बोराडे बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर रह चुके हैं. आने वाले दिनों में वे बॉलीवुड फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखेंगे. जहां उनकी कंपनी Titli Films & Entertainment वेब सीरीज और फिल्म का निर्माण करेगी.
कृष्ण कुमार भक्ति भाव से जुड़े हैं, भगवान शिव में उनकी गहरी आस्था है. उनका सपना है कि वह भगवान शिव का स्वर्ण मंदिर निर्माण करवाएंगे. उन्होंने बताया कि उनके पिता Subal Mandal और माता Dulari Mandal का उन पर भरपूर प्रेम और आशीर्वाद है.