Complete Details of Iphone 13: आईफोन की तो बात ही कुछ अलग है। आईफोन अन्य स्मार्टफोन्स से काफी अलग है। उन्होंने कम समय में ही अपने ग्राहकों को अपने तरफ खींचा और अपना नाम पूरे विश्व में रोशन किया। Apple हर साल अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लेके आता है। एप्पल इंक एक अमेरिकी प्रोद्योगिकी कम्पनी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाएं उत्पादों की रचना, विकास और बिक्री करता है। एप्पल एमेजन, गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रोद्योगिकी के बिग फाइल में से एक माना जाता है।
एप्पल के कई उत्पाद है। मैक, आईपैड, आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, एप्पल टीवी, होमपॉड, एप्पल सॉफ्टवेयर जैसे कई उत्पाद है। और अब एप्पल आईफोन 13 लॉन्च करनेवाले है। आईफोन 13 को पिछले साल यानी की 2020 में ही रिलीज करनेवाले थे, परंतु कोरोना वायरस के वजह से कई देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसलिए इस साल यानी की 2021 में आईफोन 13 को रिलीज करनेका निर्णय लिया था।
आईफोन 12 की ही तरह आईफोन 13 सीरिज में भी चार मॉडल पेश किए जायेंगे। इसीके साथ आईफोन 13 को बेहतर बनाते हुए उनकी कैमरा तकनीक पर फोकस किया है। इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एक / 1.8 एपर्चर, 6 पी लेंस अपग्रेड किया गया है। आईफोन 12 ने भारतीय मार्केट के साथ – साथ पूरी दुनिया में अच्छी खास पहचान बना ली है। और अब बारी है; आईफोन 13 की। अब देखना होगा की इस फोन को यूजर्स कितना पसंद करते हैं।
Apple iPhone 13 series में iOS 15 और Bionic A15 चिप देखने को मिल सकता है। आईफोन 13 में नोटिफिकेशन के बारे में बात करे तो, आगामी हैंडसेट में नोटिफिकेशन के आने पर कम समय के लिए और का हिस्से में लाइट जलेगी। साथ हि साथ स्क्रीनपर घड़ी और बैटरी आइकॉन दिखता रहेगा। एप्पल के सभी आगामी स्मार्टफोन Apple A15 Soc प्रोसेसर के आनेवाले है।
आईफोन 13 स्मार्टफोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होनेवाला है। इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग 1,19,000 रुपए हो सकती है।