कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो ना केवल बेहतरीन अभिनय बल्कि अपनी बेबाक बयान बाजी के लिए भी जानी जाती हैं। हिमाचल प्रदेश के छोटे शहर से निकलकर उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत बड़ा सफर तय किया है। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अब कंगना अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
कंगना ट्रेलर लॉन्च पर बॉलीवुड पार्टी को लेकर खुलासा करती हैं। वह बताती हैं कि उन्हें बॉलीवुड पार्टी बिल्कुल पसंद नहीं है और वह यह सुनिश्चित करती हैं कि हर इंसान को उन पार्टीज में क्या होता है इस बारे में पता होना चाहिए। कंगना उन एक्टर्स को पागल और डम्ब बताती हैं जो उन पार्टीज को अटेंड करना पसंद करते हैं।
Raj Shamani के साथ बातचीत में कंगना केहतीं हैं, “मैं बॉलीवुड को पसंद करूं, मैं वो महिला नहीं हूं। मैं बॉलीवुड के लोगों की दोस्त बनूं, वो मैं नहीं। मेरे अंदर ये चीज है ही नहीं।बॉलीवुड के लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। वो लोग पागल हैं, डम्ब हैं।वो सिर्फ प्रोटीन पीते हैं और उसी तरह उनका दिमाग हो चुका है।
होस्ट के कहने पर की बॉलीवुड के सभी सितारे इस तरह के नहीं है तब कंगना कहतीं हैं, “मैंने बहुत बॉलीवुड देखा है, तो आप मुझे न बताएं कि कौन क्या कर रहा है। अगर बॉलीवुड के लोग शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका दिन मैं आपको बताती हूं कैसा होता है। वो सुबह उठते हैं, फिजिकल ट्रेनिंग लेते हैं और दोपहर में सोते हैं। उठकर वो लोग फिर से जिम जाते हैं और आकर सो जाते हैं। या टीवी देखते हैं।
“उन्हें पता ही नहीं कि वो क्या कर रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ आपकी दोस्ती कैसे हो सकती है? उन्हें पता ही नहीं है कि कहां पर क्या हो रहा है, कोई वो बात नहीं करते हैं, मिलते हैं, ड्रिंक पीते हैं। अगर मुझे बॉलीवुड में कोई अच्छा इंसान मिलता है तो मुझे झटका लगेगा सच में। बॉलीवुड में लोग सिर्फ गाड़ियों और पैसों की बात करते हैं। उनकी बातों का न सिर होता न पैर। मेरी लिए बॉलीवुड की पार्टीज ट्रॉमा हैं।”
बता दें कंगना फिल्म इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल की कहानी है जो कंगना इस फिल्म के जरिए दिखाने वाली हैं।