Mumbai: मुंबई के सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख को सोशल मीडिया पर हमास और इजरायल के संघर्ष के मुद्दे का पोस्ट लाइक करना भारी पड़ गया. उन पर इस्लामी कट्टरपंथियों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने का आरोप लगाया जा रहा है और इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है.
सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख ( Somaiya School Principle Parveen Shaikh) का कहना है कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगी, मैंने स्कूल को अपना 100% दिया है और लगातार 12 सालों से यहां काम कर रही हूं. 7 साल पहले ही मुझे स्कूल का प्रिंसिपल बनाया गया है. इस प्रकार में लोकतांत्रिक भारत में रहकर भी अपने अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत को सम्मान नहीं दे सकती? संस्थान के कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से राजनीतिक टिप्पणी करना सही नहीं है. मार्च में एक बैठक में क्लियर किया गया था कि अपने निजी सोशल मीडिया खातों पर व्यक्तिगत विचार व्यक्त करना गलत नहीं है.
हालांकि स्कूल प्रबंधन ने परवीन शेख के इस दावे के बारे में टिप्पणी करने से मना कर दिया है और कहा की हम किसी की पर्सनल मानसिकता को नहीं जान सकते। हम आगे जांच कर रहे है.