अगरतला त्रिपुरा : इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने आज नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने और अलग राज्य की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और जन सामान्य गतिविधियों में बंद जैसी स्थिति का आभास कराया.
अगरतला रोड चंपक नगर से मिली जानकारी और कुछ चित्र से स्पष्ट नजर आता है कि वहां के जनसामान्य भी पार्टी के साथ हैं. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से त्रिपुरा राइफल्स, भारतीय सेना, और प्रशासन के लोग काफी बड़ी मात्रा में वहां नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह धरना सुबह 6:00 बजे शाम 6:00 बजे तक रहने की बात कही गई है. और अति आवश्यक व्यवस्थाओं जिसे अस्पताल और मेडिकल को इस धरना प्रदर्शन से दूर रखा गया है.
आईपीएफटी इससे पूर्व भी नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कई बार प्रदर्शन कर चुकी है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि आईपीएफटी सी.ए.बी कार्यान्वयन से संतुष्ट नहीं है और वे इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी पार्टी चाहती है कि जल्दी ही इसका निवारण किया जाए.