भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को बात की जिस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई-कोविद से लेकर समुद्री सुरक्षा तक । भारत सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों के लिए राष्ट्रपति मैक्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस को भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया ।
सितंबर से अक्टूबर के बीच देश ने चाकू के हमलों के रूप में तीन आतंकी हमले देखे-पेरिस में कन्फंस-सैंटे-होनोरीन और नीस । पैगंबर मुहम्मद के विवादास्पद कार्टूनों को लेकर उठे विवाद के बाद इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई थी ।
वार्ता के प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा के मोर्चे पर जोर, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर जोर दिया गया। दोनों देश कई विषयों पर बारीकी से गठबंधन कर रहे हैं और सुरक्षा के मोर्चे पर मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं । इस साल की शुरुआत में फ्रांस के रक्षा मंत्री राफेल इंडक्शन सेरेमनी के लिए भारत आए थे।
भारत सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की गहराई और ताकत पर संतोष व्यक्त किया और कोविड के बाद के युग में मिलकर काम जारी रखने पर सहमति जताई ।