बॉलीवुड न्यूज – बॉलीवुड में हर एक मिनट में कुछ न कुछ तो अनोखा होता हि रहता हैं। कभी फिल्मों से लेकर तो कभी सेलेब्रिटीज को लेकर। ऐसे में हि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर हृतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) सभी जगह चर्चित है एक अलग बात से। हालाकी अभी तक हृतिक रोशन फिल्मों को लेकर, कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) को लेकर, डिवोर्स को लेकर चर्चित रहे है। पर इस बार वह एक अलग चीज के लिए सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित है।
हृतिक रोशन फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। लेकिन फिर भी हृतिक की चर्चा कम नहीं है। अलग-अलग एक्ट्रेस और मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो चर्चा में हैं। वह पहली बार सामंथा लॉकवुड ( Samantha Lockwood ) के साथ दिखाई दिए और कल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ। हृतिक और मिस्ट्री गर्ल को मुंबई के एक जापानी रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया। रेस्टोरेंट से निकलते समय हृतिक रोशन ने इस मिस्ट्री गर्ल का हाथ पकड़ कर अपनी लग्जरी कार में बिठा लिया। इसके बाद दोनों चले गए।
मिस्ट्री गर्ल के साथ हृतिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस मिस्ट्री गर्ल को लेकर सवाल कर रहे हैं। कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? ऐसा सवाल कई लोगों ने पूछा है। तो वह कोई और नहीं सबा आजाद ( Saba Azad ) हैं।
सबा आजाद बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। 1 नवंबर 1990 को जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी सबा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। उन्होंने 2008 में ‘दिल कबड्डी’ ( Dil Kabaddi ) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें राहुल बोस ( Rahul Bose ) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। लेकिन उन्हें 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ ( Mujhse Friendship Karoge ) से मिलवाया गया था।
साथ हि वह सिंगर भी है। उन्होंने नौटंकी साला ( Nautanki Saala ), शानदार ( Shandar ), कारवां ( Karwaan ) और मर्द को दर्द नहीं ( Mard Ko Dard Nahi Hota ) होता जैसी फिल्मों में गाना गाया। उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘फील लाइक लव’ ( Feel Like Love ) में अभिनय किया। वह जल्द ही सोनी लीवर की ‘रॉकेट बॉयज़’ ( Rocket Boys ) सीरीज़ में दिखाई देंगी। 2017 में, तिनसाबा सुल्तान आज़ाद ने अपना नाम सबा सिंह ग्रेवाल ( Saba Singh Grewal ) में बदलने का फैसला किया। इस पोस्ट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उसने कहा था कि यह फैसला उसके उपनाम आजाद के कारण लिया गया था।