हाथरस गैंगरेप मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता के परिवार को सांत्वना दे चुके हैं. आपको बता दें कि जनता में इसके लिए काफी आक्रोश है जिस कारण अब देश में ही नहीं विदेशों में भी इसका असर देखा गया है.
भारत के अलावा अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, हॉन्गकॉन्ग, जापान, नेपाल, नीदरलैंड, स्वीडन और स्लोवेनिया जैसे देशों में हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुए हैं.
हालांकि बात महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है लेकिन इसमें जातिवाद और राजनीति स्पष्ट दिखाई देती है. मामले को उलझता देख अब इसे सीबीआई को सौंपा जा सकता है. हालांकि कोई भी अभी सच्चाई का पर्दाफाश नहीं कर पाया है. हाथरस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है.