Mumbai News: Salman Khan Firing case: सलमान खान फायरिंग केस में पुलिस को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें पुलिस की हिरासत में बंदूक सप्लायर अनुज कुमार थापन (Anuj Kumar Thapan) ने फर्श की चटाई की रस्सी खींचकर बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली. पुलिस के द्वारा मुंबई क्राइम ब्रांच ने 23 वर्ष के अनुज कुमार थापन को पंजाब से गिरफ्तार किया था जिसे बुधवार दोपहर में क्राफर्ड मार्केट स्थित मुंबई पुलिस के मुख्यालय में रखा गया था. हालफिलहाल आजाद मैदान पुलिस ने थापन की मौत की (ADR) रिपोर्ट दर्ज की है और मुंबई स्टेट सीआइडी भी इसकी जांच में लगी है क्योंकि आरोपी की मौत क्राइम ब्रांच ऑफिस हिरासत में हुई है.
इस मामले में क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने कहा है कि आरोपी के ऊपर मकोका का केस लगाया गया था इसलिए वह काफी डरा हुआ था और उसे पता था कि 10 सालों से पहले उसे जमानत मिलना मुश्किल होगा। पुलिस के बताए अनुसार घटना दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच बताई जा रही है जहां आरोपी लॉकअप से निकलकर शौचालय का प्रयोग करने पहली मंजिल स्थित बाथरूम में गया था. पुलिस के द्वारा बताए गए कथन के आधार पर लॉकअप के अंदर से एक चटाई के फटी होने का संदेह है जिसका उपयोग थापन ने फांसी लगाने के लिए किया होगा। बाथरूम के अंदर एक बाल्टी का इस्तेमाल किया गया जहा रस्सी को छोटी जालीदार खिड़कियों से बांधकर बाल्टी को धक्का देकर फांसी लगा ली गई.
अधिकारियों का यह भी कहना है की जांच के दौरान अनुज काफी सहयोग कर रहा था और उसने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में भी कुछ जानकारी दी थी. अनुज कुमार थापन लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी था और उसके खिलाफ फायरिंग जैसे मामले सहित तीन और मामले अलग-अलग दर्ज थे. थापन को 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में 26 अप्रैल को पंजाब के फाजिल्का जिले से गिरफ्तार किया गया था. थापन का नाम मुख्य आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल से पूछताछ के दौरान पाया गया था जहा जांच में थापन ने एक अन्य आरोपी सोनू कुमार बिश्नोई के साथ मिलकर पाल और गुप्ता को हथियार मुहैया कराया था. पुलिस और सीआईडी की जांच आगे जारी है.