अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं और ऐसे में देश की राजधानी पर जलती आग देश की छवि को धूमिल कर रही है तो बड़ा सवाल यह उठता है कि सब के पीछे कौन जिम्मेदार है. दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में हिंसा सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच हो रही है लेकिन चाहे जो हो जिसने भी भड़काऊ भाषण दिए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
दरअसल मामला यह है कि भाजपा के ही नेता कपिल मिश्रा ने कुछ समय पहले भड़काऊ भाषण दिए थे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण यह हिंसा भड़की है. हालांकि इस मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ दो मामले पहले ही दर्ज कर लिए गए हैं.
विवश नजर आई केजरीवाल सरकार
दिल्ली में अब तक इन दंगों से 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इन दंगों की चपेट में 150 से ज्यादा वाहन और एक पेट्रोल पंप भी आया जो आग में जलकर खाक हो चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया ने राजघाट पहुंचकर शांति की प्रार्थना की है इन सब घटनाओं के बाद केजरीवाल के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है
गृह मंत्रालय से की अतिरिक्त सेना बल की दरख्वास्त