भारत की सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए पांच रफाल लड़ाकू विमान आज अंबाला पहुंच गए हैं. अंबाला के वायु सेना स्थल पर इन सभी विमानों का बड़े ही हर्ष के साथ स्वागत किया गया. भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही पूरे भारत में ऊर्जा की नई रोशनी देखने को मिली.
आपको बता दें कि यह रफाल लडाकू विमान विमान फ्रांस से 27 जुलाई को ही रवाना हो गए थे लेकिन दुबई में रुकने के बाद यह आज भारत पहुंचे हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफाल के आने के बाद पूरी भारतीय सेना को इस की बधाई दी रक्षा मंत्री का कहना है कि वायु सेना की क्षमता बिल्कुल सही समय पर बढ़ाई गई है उन्होंने ट्वीट कर रफाल विमान और हथियारों की वक्त पर डिलीवरी के लिए फ्रांस को धन्यवाद दिया.
राजनाथ सिंह ने कुछ इस तरह भी दुश्मनों को चेतावनी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सही समय पर हमारे निर्णय को स्वीकृति देकर वायु सेना की शक्ति को बढ़ाया है जो देश भारत के लिए गलत मंशा रखेंगे उन्हें इन तेज और अचूक विमानों से डरने की आवश्यकता है.