20 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही फिल्म Zindagi Shatranj Hai इन दिनों बॉलीवुड की चर्चाओं में है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह( Dushyant Pratap Singh), प्रसिद्ध सिंगर दलेर मेंहदी (Daler Mehndi),अभिनेता हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani), हेमंत पांडे (Hemant Pandey) से बातचीत हुई.
फिल्म निर्माता आनंद प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान
फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि ” फिल्म Zindagi Shatranj Hai की सफलता के पीछे वैसे तो पूरी टीम का सहयोग है, परंतु विशेष रूप से फिल्म निर्माता आनंद प्रकाश (Anand Prakash) का सहयोग फिल्म के लिए महत्वपूर्ण रहा. किसी आवश्यक कार्य के चलते डॉ आनंद प्रकाश इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ पाए परंतु बहुत जल्द मीडिया के जरिए वह जनता से रूबरू होंगे.
लॉकडाउन में हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म के डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग लॉकडाउन दौरान पूरी की गई. हालांकि इस दौरान उनकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई क्योंकि फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी था.
दलेर मेंहदी को पसंद आया डायरेक्टर का अंदाज
दलेर मेंहदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह का नेचर और अंदाज बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि भीषण महामारी के वक्त भी पूरी टीम को जोड़ लेने का काम कोई जादूगर ही कर सकता है. उन्होंने बड़े प्यार से पूरी टीम से इस कार्य को करवाया, शूटिंग के दौरान कई बार ऐसा होता था कि सब कोरोना को भूलकर पूरी तरह शूटिंग में व्यस्त हो जाते थे.
हितेन तेजवानी और हेमंत पांडे फिल्म को लेकर उत्साहित
मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत पांडे ने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार डायरेक्टर दुष्यंत द्वारा अलग तरीके से परोसा गया है. अपने कैरेक्टर पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म के साथ दर्शकों को उनका यह नया रूप दी पसंद आएगा. फिल्म के मुख्य अभिनेता हितेन तेजवानी ने कहा कि Film Zindagi Shatranj Hai एक दिलचस्प कहानी है. निश्चित रूप से यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम रहेगी.