फिल्म वॉर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जबकि रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए, शायद इसी कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. फिल्म वॉर एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज हुई थी.
ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही इस फिल्म के सुपरहिट होने का अनुमान लगा लिया गया था. फिल्म वॉर ने भारत में पहले दिन ही 53.35 करोड़ रुपए कमाई की. तमिल तेलेगु में मिलाकर फिल्म वॉर ने 1.75 करोड रुपए कमाए थे.
गांधी जयंती पर कई फिल्म रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म वॉर जैसी कमाई किसी फिल्म की नहीं थी. बड़ी फिल्मों के लिए वॉर ने चुनौती तय कर दी. सिनेमाघरों पर सायरा नरसिम्हा रेड्डी और हॉलीवुड फिल्म जोकर रिलीज हुई थी. लेकिन दोनों फिल्मों का कोई असर नहीं पड़ा. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में वॉर पहले नंबर पर रही. 4 दिन में ही सौ करोड़ की कमाई करके इस फिल्म ने 2019 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म है. जोकि 300 करोड़ के रिकॉर्ड में एंट्री मार चुकी है. फिल्म ने 14 दिन में 312.40 करोड़ रुपए कमा लिए.
यशराज बैनर की यह फिल्म हाईएस्ट ओपनर फिल्म है. ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ इसके अलावा इस फिल्म ने यशराज बैनर को भी गौरवान्वित किया है.
फिल्म वॉर ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई को पीछे छोड़ते हुए 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई . उरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ की कमाई की थी.
यह ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 11 वीं फिल्म है. जो कि यशराज बैनर की चौथी हाईएस्ट मूवी है.